







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अगस्त 2020। बीकानेर में कोरोना घातक सिद्ध हो रहा है और अगस्त के इन छ:दिनों में दूसरी बार कोरोना संक्रमण से एक ही दिन ने तीन मौत हुई है। गुरूवार को सुबह नत्थूसर गेट निवासी 90 वर्षीय गोपीकिशन व्यास की मौत हो गई। इससे पहले गुलजार बस्ती निवासी 63 वर्षीय मोहम्मद शरीफ पुत्र हाजी अब्दुल को दो अगस्त को एसएसबी में भर्ती कराया गया। बुधवार देररात को उसकी मौत हो गई। सिविल लाइन्स निवासी रतनकंवर (64) पत्नी कैलाश को चार अगस्त को भर्ती कराया, जिसकी जांच कोरोना पॉजिटिव थी, जिसकी गुरुवार सुबह मौत हो गई। इसी तरह बुधवार दिन में चूरू जिले के रेलवे कॉलोनी रतनगढ़ निवासी ओमप्रकाश (60) पुत्र शंकरलाल 16 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। चार अगस्त को एसएसबी के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। पांच अगस्त को दोपहर पौने एक बजे उसकी मौत हो गई। पीबीएम में अब तक चूरू के दो मरीजों की मौत हो चुकी है।