सीओ धर्माराम गिला ने जवानों की सराहना की, अस्पताल पहुंच तुरन्त इलाज प्रारंभ करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 नवम्बर 2020। पंचायत चुनाव की व्यस्तता में अपनी ड्यूटी पर मुस्तेद सीओ धर्माराम गिला ने ड्यूटी कर रहें जवान के गश खाकर गिरने पर तुरन्त एक्शन लिया। सीओ सूचना मिलते ही राजकीय अस्पताल पहुंचे व जवान के पहुंचने से पहले ही ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संतोष आर्य को मौके पर बुलाया और मेडिकल टीम को अलर्ट किया। होमगार्ड जवान असगर अली के पहुंचते ही उनका ईलाज प्रारंभ करवाया। जांच में उनका बीपी हाई होना बताया गया। अली ने सीओ धर्माराम गिला की संवेदनशीलता के लिए उनका आभार प्रकट किया। सीओ ने भी असगर अली के कंधे पर हाथ रख उनके साथ खड़े होने की सांत्वना दी। गिला ने बेनिसर में कोरोना पॉजिटिव कॉन्स्टेबल द्वारा मतदान करने को भी सराहा और कहा कि जवान कहीं भी हो लोकतंत्र की सुरक्षा में डटा रहता है।