श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अब चिकित्सा विभाग ने भी ज्यादा से ज्यादा एवं लगातार कोरोना जांच करने के लिए रणनीति बना ली है। ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीमोहन जोशी ने बताया कि क्षेत्रवासियों को घबराने के बजाए सर्तक होने की आवश्यकता है एवं आमजन मास्क लगा कर, अत्यंत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने का संकल्प लेकर चिकित्सा विभाग की सहायता कर सकता है। डॉ. जोशी ने बताया कि ब्लाक के समस्त प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीडूंगरगढ़ पर लगातार जांच हो इसके लिए आवश्यक कार्यवाही पूरी कर ली गई है एवं जल्दी ही नियमित जांच शुरू हो जाएगी। नियमित जांच से पूर्व सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर बड़े जांच शिविर भी आयोजित करने की योजना है। इसी योजना के तहत प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पूनरासर पर सोमवार को जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. एसके बिहानी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में अधिकाधिक जांच के लिए मंगलवार को वृहद जांच शिविर नेशनल हाईवे स्थित एजी मिशन स्कूल में आयेाजित किया जाएगा एवं सुबह आठ बजे से इच्छुक लोग अपना सैम्पल दे सकेगें। डॉ. बिहानी ने बताया कि अभी आए संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले लोगों को आगे आकर अपनी जांच करवानी चाहिए ताकि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हो सके। एक अनुमान के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ शहर में तीन सौ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सात सौ से अधिक लोगों की जांच शिविरों के माध्यम से की जाएगी।