श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवम्बर 2019। युवा नेता विवेक माचरा ने केन्द्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी से मिल कर कहा कि बिजली बिल के एवज में विभाग ने किसानों के ट्रांसफार्मर जब्त करने की कार्यवाही की गई तो क्षेत्र के किसान आंदोलन करेंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। माचरा ने शनिवार को बीकानेर के दौरे पर आए चौधरी को क्षेत्र के किसानों की स्तिथि से अवगत करवाया। माचरा ने बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि व टिड्डी से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग की।
सूडसर में रुके कई ट्रेनों के ठहराव की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवम्बर 2019। गांव सूडसर के श्रीहनुमानजी मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन देकर जैसलमेर- हावडा, बीकानेर – हरिद्वार, बीकानेर – उदयपुर, बीकानेर – जयपुर आदि ट्रेनों का ठहराव सूडसर में करवाने की मांग की। ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर में दूर दूर से श्रृद्धालुओं के आने के कारण यहां यात्रियों को ट्रेनों के रूकने के अभाव में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रस्ट प्रतिनिधियों ने सूडसर प्लेटफार्म पर तीसरी लाईन डालने, प्लेटफार्म व फुटओवर ब्रिज बनवाने की मांग भी उठाई है।