कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने जा रहें है तो अपने सेंटर तक पहुंचने के लिए ये खबर जरूर पढ़ें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 नवंबर 2020। रेलवे की ओर से राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सात जोड़ी परीक्षा स्पेशल (exam special) रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ये परीक्षा स्पेशल ट्रेन (exam special) पूरी तरह अस्थायी तौर पर चलाई जा रही है। इन परीक्षा स्पेशल ट्रेन (exam special) में केवल वे ही लोग यात्रा कर सकते हैं जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा अर्थात यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। इन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थी या अन्य यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

परीक्षा स्पेशल ट्रेन (exam special)

(1) गाडी संख्या 04753, श्रीगंगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेल 05.11.2020 से 07.11.20 तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से रात 20.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.40 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04754, जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसे 06.11.2020 से 08.11.20 तक (03 ट्रिप) जयपुर से रात 19.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.00 बजे जयपुर पहुॅचेगी। ठहराव: हनुमानगढ,एलनाबाद,तहसील भादरा, सादुलपुर ,लोहारू, चिडावा,झुंझुनूं, , नवलगढ,सीकर ,रींगस ,चैमू सामोद।
(2) गाडी संख्या 04751, श्रीगंगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेल 05.11.2020 से 07.11.20 तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से शाम 18.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.00 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04752, जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेल 06.11.2020 से 08.11.20 तक (03 ट्रिप) जयपुर से रात 20.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.40 बजे जयपुर पहुॅचेगी। ठहराव: श्रीकरनपुर,रायसिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ, ,लूणकरनसर, बीकानेर,नोखा, नागौर,मेडता रोड,डेगाना,मकराना, फुलेरा।
(3) गाडी संख्या 04757 फलोदी-रेवाडी परीक्षा स्पेशल रेल 05.11.2020 से 07.11.20 तक (03 ट्रिप) फलोदी से रात 23.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.30 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04758, रेवाडी- फलोदी परीक्षा स्पेशल रेल 06.11.2020 से 08.11.20 तक (03 ट्रिप) रेवाडी से दोपहर 14.00 बजे रवाना होकर रात 23.00 बजे फलोदी पहुॅचेगी। ठहराव: कोलायत,बीकानेर,श्री डूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ,चूरू,सादुलपुर, लोहारू,महेन्द्रगढ।
(4) गाडी संख्या 09623, उदयपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेल 05.11.2020 से 08. 11.20 तक (04 ट्रिप) उदयपुर से रात 23.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, जयपुर-उदयपुर परीक्षा स्पेशल रेल 05.11.2020 से 08.11.20 तक (04 ट्रिप) जयपुर से रात 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.35 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। ठहराव: फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, कपासन, मावली, राणाप्रतापनगर।
(5) गाडी संख्या 04803, जयपुर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल रेल 05.11.2020 से 08.11.2020 तक (04 ट्रिप) जयपुर से रात 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.30 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04804, जोधपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेल 05.11.2020 से 08.11.20 तक (04 ट्रिप) जोधपुर से रात 23.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी। ठहराव: आसलपुर जोबनेर, फुलेरा, नावां सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, गोटन।
(6) गाडी संख्या 09701, जयपुर-रेवाडी परीक्षा स्पेशल रेल 05.11.2020 एवं 06.11.2020 तक (02 ट्रिप) जयपुर से रात 22.00 बजे रवाना होकर देर रात 01.45 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09702, रेवाडी-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेल 06.11.2020 एवं 07.11.20 तक (02 ट्रिप) रेवाडी से मध्यरात्रि बाद 03.00 बजे रवाना होकर सुबह 06.40 बजे जयपुर पहुॅचेगी। ठहराव: गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर, खैरथल।
(7) गाडी संख्या 09703, जयपुर-आबूरोड परीक्षा स्पेशल रेल 06.11.2020 से 08. 11.20 तक (03 ट्रिप) जयपुर से सुबह 05.00 बजे रवाना होकर दिन में 12.00 बजे आबूरोड पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09704, आबूरोड-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेल 07.11.2020 से 09.11.20 तक (03 ट्रिप) आबूरोड से शाम 19.00 बजे रवाना होकर देर रात 02.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी। ठहराव: फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं. रानी, फालना, पिंडवाडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *