श्रीडूंगरगढ टाइम्स 22 जुलाई 2020। गांव कितासर में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा को गांव के मध्य से गांव के बाहर बने एक भवन में ले जाने का ग्रामीण पूरजोर विरोध कर रहें है। सरपंच सांवरमल के नेतृत्व में सैंकड़ो ग्रामीणों ने विरोध में हस्ताक्षर कर ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के बाहर मृत पशुओं को डालने के स्थान के पास बने एक भवन में बैंक की शाखा को स्थानांतरित किया गया है। सरपंच सांवरमल ने कहा कि यह बैंक की सुरक्षा दृष्टि से भी ये उचित नहीं है और गांव के बुजुर्ग व महिलाओं के लिए आवागमन में भी मुश्किल होगी। सरपंच ने आरोप लगाया कि गांव के मध्य कई भवन खाली होने के बावजुद स्थानीय बैंककर्मियों ने व्यक्ति विशेष को निजी फायदा पहुंचाने के लिए गुपचुप तरीके से बैंक को स्थानांतरित कर दिया है। यह गांव के हित मे नहीं है और सभी ग्रामीण इसे पुनः गांव में लाए जाने की मांग कर रहें है।