May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितंबर 2022। क्षेत्र की बहुचर्चित क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमें राजस्थान सहित अनेक राज्यों की 64 टीमों ने भाग लिया का रंगारंग समापन हुआ। पटाखों की गूंज के साथ बुधवार रात प्रारंभ हुए फाइनल मैच में जेबीएन स्पोर्ट्स तोलियासर को परास्त कर स्व. बीरबल ढ़बास मेमोरियल कप पर जमवाल ज्वेलर्स जयपुर काबिज हुआ। स्टेडियम में मोमासर के मौजिज ग्रामीणों, सैंकड़ो युवाओं सहित आस पास के गांवो से खेल प्रेमी फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे। दर्शकों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए जमकर हूटिंग की।

जमवाल ज्वेलर्स बनी विजेता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर के ताल मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में जमवाय ज्वेलर्स जयपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। इस टीम के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में 131 रन बनाएं। जेबीएन स्पोर्ट्स तोलियासर ने खेल में 7 विकेट खोने के बाद मात्र 85 रन ही बना पाई। ये मुकाबला जमवाय ज्वेलर्स जयपुर की टीम ने 46 रनों से जीत लिया।

उपहारों से नवाजा टीमों व खिलाड़ियों को।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टूर्नामेंट के विजेता को 2 लाख 51 हजार का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी तथा उपविजेता को 1 लाख 21 हजार नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी गई। मैच के बेस्ट बॉलर व मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी व मोटरसाइकिल राजेश सोराटे तोलियासर को दी गई तथा बेस्ट बेट्समैन का खिताब एजाज खोखर जयपुर रहें। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच जिगनेश पटेल रहें। आतिशबाजी के बीच प्राइज लेने जयपुर टीम के स्पोन्सर कुशाल, कोच दीपक सोनी, सहयोगी रमेश सोनी ने हासिल की। एम्पायर राजू धोबी रहें व कमेंट्री सोनू मूगल तथा मोमासर से अंकित भांमू ने की। मंच संचालन राज सर ने किया।

पिता ने जताया आभार, छोटे भाई ने की 6 महीने कड़ी मेहनत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्व. बीरबल ढ़बास के बुजुर्ग पिता गोविंद ढबास ने भी नम आंखों से मैच देखा व भरे गले से ग्रामीणों का इस आयोजन के लिए आभार जताया। छोटे भाई व टेनिस बॉल क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी हड़मान ढ़बास ने अपनी प्रैक्टिस छोड़ कर करीब 6 महीने से इस आयोजन को सफल करने के लिए श्रम कर रहें थे। बड़े भाई पूनमचंद ढबास ने व्यवस्थाएं संभाली व अन्य परिजनों ने भी सेवाएं दी।

आयोजन के सहयोगी रहे ये, ये अतिथि हुए शामिल।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजन में सहयोगी तेजकरण सेठिया, ब्रजलाल तावणियां, ओमप्रकाश भामूं, मुकेश नाई, तेजपाल सारण, स्व उमचंद संचेती परिवार, सांवरमल खटिक, मनफुल गोदारा, पवन सैनी सहित अनेक भामाशाहों व युवाओं का सहयोग रहा। यहां मंच पर अतिथि रूप छैलूसिंह शेखावत, डंगर कॉलेज अध्यक्ष हरिराम गोदारा, रामनिवास कूकणा, किसन सिंवर, विक्रम सत्तासर, सुरेंद सेठिया, गौरव सेठिया, मनफुल गोदारा, शंकर गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की संपादक कपिला स्वामी सहित गांव के मौजिज नागरिक मौजूद रहें। सभी का साफा और माला पहना कर स्वागत किया गया। अतिथियों ने आयोजकों के आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने करवाया टॉस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने विजेता टीम को दो लाख 51 हजार का चेक भेंट किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपविजेता तोलियासर को सौंपे पुरस्कार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हड़मान ढ़बास की अगुवाई में युवाओं ने संभाली सभी व्यवस्थाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!