May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मई 2021। कोरोना के भयावह संकट को देखते हुए अब जरूरत है कि क्षेत्र के युवा जागरूक हो और इस जंग की तैयारी में अपने गांव के ग्रामीणों को जागरूक करने की जिम्मेदारी उठाएं। आज गांव लिखमादेसर में श्रीजसनाथ जी नवयुवक मंडल के युवाओं ने गांव के भामाशाह बीरबल पुत्र मदनलाल पारीक, राजू पुत्र मालाराम सोलंकी, माणकचंद पुत्र भंवरलाल धाड़ेवा के आर्थिक सहयोग से पूरे गांव में घर घर ढाणी ढाणी तक मास्क, सेनेटाइजर व जागरूकता पत्रक बांटे। युवाओं ने घर घर में ग्रामीण महिलाओं को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए लापरवाही नहीं बरतने की अपील की। इस जागरूकता अभियान का प्रारंभ संत सोमनाथ व हजारीराम मेघवाल ने किया। संत सोमनाथ ने कहा कि इस कठिन समय में हर नागरिक द्वारा गाइडलाइन का पालन करना ही समाजसेवा और देशसेवा ही नहीं धर्मसेवा भी है। मंडल के युवा मदन मेघवाल, रतिनाथ, राजू नाथ, नथुनाथ, भंवरलाल, भंवरलाल, रामरतन, बाबूलाल, योगेश, प्रभुनाथ, पुखराज व नानुदास स्वामी ने हाथों में दस्ताने पहन कर मास्क वितरण किए व गांव को कोरोना से बचाने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!