








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2020। अयोध्या भूमि पूजन में पूरा देश आज सज चुका है हमारे शहर में भी आज अनेक कार्यक्रम व सजावट की जा रही है इसी उपलक्ष्य में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की तरफ से श्रेष्ठ फ़ोटो प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के सभी पाठक भाग ले सकेंगे। आप द्वारा श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास के पावन मौके पर अपने घर, दुकान, गली में की गई सजावटें, दीप सज्जा, रंगोली निर्माण आदि की फ़ोटो श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के व्हाट्सएप नम्बर 9414917401 / 9413317401 पर व्हाट्सएप करके हमें भेजें। फ़ोटो के साथ सजावट बनाने वाले का नाम, फ़ोटो खींचने वाले का नाम और पता, व्हाट्सएप नम्बर अनिवार्य रूप से लिख कर भेजना है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में आपके द्वारा भेजी गई फ़ोटो में से श्रेष्ठ फोटोज का प्रकाशन किया जाएगा और 3 सर्वश्रेष्ठ फ़ोटो को सम्मानित किया जाएगा। तो आओ बनें श्रीरामजन्मभूमि शिलान्यास के साक्षी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ। अधिकाधिक संख्या में अपने अपने घरों, गली, दुकानों में इस उत्सव को उत्साह से मनाते हुए अपने फ़ोटो श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 20 हजार से अधिक पाठकों तक पहुंचाएं।