May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 अप्रेल 2023। भक्त धन्नाजी महाराज की 609वीं जयंति पर उनके जन्म स्थान धुँआकला टोंक में उनके मंदिर और धुणे पर विशेष कार्यक्रम, रात्रि जागरण व मेले का आयोजन संपन्न हुआ। भक्त धन्नाजी के मंदिर और निज प्रतिमा का भव्य श्रंगार, सजावट के साथ हुए इस आयोजन में हजारों की संख्या में भक्तों ने धोक लगाई और प्रसाद लिया। आयोजन में धनावंशी स्वामी समाज महासभा ट्रस्ट भी सहयोगी रहा।

हुई बैठक, की समाज हित पर चर्चा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धन्नाजी जयंति समारोह के दौरान मंदिर परिसर में बने धन्नावंशी सत्संग भवन में धनावंशी स्वामी समाज महासभा ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई। महासभा अध्यक्ष सुभाष जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मंत्री राधेश्याम स्वामी नागौर ने गत वर्ष में महासभा द्वारा किए गए कार्यों तथा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में समाज को एकजुट करने, समाजहित में युवा उद्यमिता का प्रोत्साहन करने, जरूरतमंद विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति देने, सामूहिक विवाह आयोजन करने, जरूरतमंद परिवारों को विवाह सबंधी कार्यों में सहयोग करने सहित कई सामाजिक हित के कार्य करने का आह्वान किया गया। महासभा की सदस्यता बढाने, जिला स्तर पर भी धनावंशी सभाओं का गठन करने, धनावंशी बाहुल्य क्षेत्र में महासभा का मुख्यालय निर्माण करने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में संत सीतारामदास, महंत महावीर दास महाराज, भामाशाह त्रिलोकदास वैष्णव भी अथिति रूप में मंचासीन रहे। बैठक को गुलाबदास वैष्णव, प्रेमदास खिंयाला, दामोदर रलिया, चेतन स्वामी, अमित आर्य, दिनेश चोयल, विशाल स्वामी, लक्ष्मण स्वामी आदि ने संबोधित किया।

स्वामी का नागरिक अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैठक से पहले जयंति की पूर्वसंध्या पर मंदिर प्रांगण में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण के दौरान मंदिर विकास में सहयोग करने पर त्रिलोकदास स्वामी जोधपुर का अभिनंदन ग्रामीणों और धनाभक्तों द्वारा किया गया। त्रिलोकदास स्वामी ने मंदिर परिसर में आधुनिक संसाधनों से युक्त प्याऊ बनवाने और महाप्रसाद भंडारे हेतु आर्थिक सहयोग की घोषणा की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भक्त धन्नाजी का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जोधपुर के त्रिलोकदास स्वामी का धन्नाभक्तों व ग्रामीणों ने किया नागरिक अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ से धन्नावंशी स्वामी समाज के नागरिकों ने भाग लिया भक्त धन्नाजी के जयंति समारोह में, अमित आर्य ने किया संबोधित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!