May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जनवरी 2022। कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और क्षेत्र में भामाशाह चिकित्सा सेवाओं के विस्तार में अपना योगदान दे रहें है। कस्बे के तुलसी सेवा संस्थान में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन गुरुवार को हुआ और सभा में भामाशाहों ने चिकित्सालय में इसी वर्ष अस्पताल में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर के साथ सीटी स्कैन मशीन व अन्य चिकित्सकीय उपकरणों, नए बेड लगाने का निर्णय लिया गया। संस्थान में करोड़ो रुपये की राशि खर्च कर ये कार्य शीघ्र किए जाएंगे।
दानदाता आए आगे, बढ़-चढ़ कर किया सहयोग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभा में अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए हुए निर्णय को साकार करने के लिए तुरंत भामाशाह आगे आए व बढ़-चढ़ कर योगदान दिया। इस हेतु संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया ने धर्मपत्नी सुशीला पुगलिया के साथ पहल की व 26 लाख रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की। कलकत्ता के रायचक क्षेत्र में हुई साधारण सभा की बैठक में जतन पारख ने 21 लाख, पोकरमल आसकरण दूगड़ ने 21 लाख रुपये, सुमेरमल डागा ने 11 लाख, जतनलाल पुगलिया ने 11 लाख, नगराज तातेड़ ने 11 लाख, धर्मचंद धाड़ेवा ने 5 लाख रुपये, विनोद छाजेड़ ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। नथमल सिंघी 2•5 लाख, अमरचंद पुगलिया, इन्द्रचंद छाजेड़, कमल पुगलिया, राजेश डाकलिया, ने 2-2 लाख रुपये तथा मालचंद सिंघी, सुरेश कुमार पुगलिया रमेश कोठारी, दीपक पुगलिया ने 1-1 लाख रुपये का सहयोग देने की घोषणा की है। इस पुनीत कार्य में महिलाओं ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। जतनदेवी डागा ने 2 लाख, कंचनदेवी पारख, शोभा छाजेड़, पुष्पा धाड़ेवा, रेणू दूगड़, सुप्यार पुगलिया ने 1-1 लाख रुपये तथा सुमन सिंघी ने 51हजार रूपयों की राशि प्रदान करने की घोषणा की है। इस दौरान तोलाराम मारू, साहित्यकार चेतन स्वामी भी उपस्थित रहें।
कल होगा निःशुल्क शिविर का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तुलसी सेवा संस्थान में शनिवार को निःशुल्क नेत्र, यूरोलॉजी व दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया कि नेत्र विशेषज्ञ डॉ. चंचल गुप्ता, यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. हरीश अग्रवाल, दंत चिकित्सक डॉ. गौरव सिंघल अपनी सेवाएं देंगे। शिविर का समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!