








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गुरुवार का दिन बेहद दुःख भरा रहा। गुरुवार सुबह कस्बे की एक बेटी के दम तोड़ने की खबर के बाद क्षेत्र की एक ओर युवती अकाल मृत्यु की शिकार हो गयी है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि रिड़ी निवासी 22 वर्षीय युवती रेखा ब्राह्मण की बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ गयी थी और परिजन श्रीडूंगरगढ़ लाये तो उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। जहां आज गुरुवार को उसकी मृत्यु हो गयी। इस संबंध में मृतका के पिता दुलीचंद ब्राह्मण में मर्ग दर्ज करवाई है।