May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अप्रैल 2022। बढ़ती गर्मी के साथ पेयजल आपूर्ति के लिए क्षेत्र में हाहाकार बढ़ने लगा है। वार्ड 18, 19 व 20, 21 के नागरिक प्यास से बेहाल है और आज जलदाय विभाग से आर पार की बात करने एकत्र होकर विभाग कार्यालय पहुंच गए है। बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों ने करीब डेढ़ माह से विभाग के चक्कर लगाने के बावजूद सुनवाई नहीं होने की बात कही है। नागरिकों ने यहां अधिकारियों को खरी खोटी सुनाते हुए नेताओं को भी लपेटे में लिया और हर हाल में पेयजलापूर्ति करने की मांग कर रहें है। नागरिकों ने नारेबाजी की और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहें है। नागरिकों ने कहा कि वे टैंकरों से पानी मंगवा कर आपूर्ति कर रहें है और 500 से 700 रुपये प्रति टैंकर कब तक भुगतगें। ऐसे में घरों का मासिक बजट गड़बड़ाने लगा है। फिलहाल हंगामा जारी है और नागरिकों ने लिखित में आश्वासन लिया है। विभाग के जेइ्रएन प्रीतम सिंह ने नागरिकों से समझाईश की व समस्या समाधान शीघ्र करवाने की बात कही है। नागरिकों ने तीन में समाधान नहीं होने पर विभाग कार्यालय के सामने धरने पर बैठने की बात कही है। इस दौरान वार्ड के गौरीशंकर सोनी, राजू बाहेती, मलुदीन, कैलाश पेड़ीवाल, ओम प्रकाश, राधेश्याम बाहेती, शिवरतन गट्‌टानी, पूनमचंद लखोटिया, श्रीभगवान झंवर, मदनलाल मोहता, छगनलाल मारू, शिव बिहानी, रामेश्वर, आसिफ, जुगल किशोर, जमना प्रसाद, विमल झंवर, श्यामसुदंर, श्याम बाहेती, कृष्ण गोपाल, लक्ष्मीनारायण सुनार, सूर्यप्रकाश सुनार, श्रीकांत, हड़मान, अंजनी, जगदीश झंवर, गणेशलाल सहित अनेक नागरिक शामिल रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखित में लिया आश्वासन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 18, 19 व 20 के करीब 150 परिवार पानी के लिए कर रहें है संघर्ष।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिकों की अधिकारियों से हुई कहासुनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!