श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 नवंबर 2023। पूरे अंचल में सभी बीएलओ के अंडर में गांवो में हेला टोलियों का गठन किया गया और इन टोलियों ने गुरूवार को गांवो की गलियों वोट जरूर देणो है का हेला दिया। टोली के युवा सदस्यों ने पीले चावल बांटते हुए घरों में जाकर मतदान करने की प्रेरणा दी। हर गांव में आयोग द्वारा जागरूकता के लिए बनाई गई हेला टोलियों का प्रयास गांव से शत प्रतिशत मतदान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। गांव उदरासर में टोली ने उत्साह के साथ पीले चावल बांटते हुए 25 नवबंर को मतदान दिवस पर मतदान करने का निमंत्रण सैंकड़ो ग्रामीणों को दिया गया। टोली ने लोकतंत्र का पर्व उल्लास के साथ मनाने की अपील घूम घूमकर गांव भर में की और ग्रामीणों ने भी टोली के युवाओं के इस प्रयास की सराहना की।