श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 दिसम्बर 2020। गांव ठुकरियासर के मूलाराम सारण बीकानेर पीबीएम से पुत्र का हाथ छुड़ा कर रवाना हुए जो लूणकरणसर के बामनवाली तक पैदल सफर तय कर गए। बता देवें मूलाराम की दिमागी हालात ठीक नहीं है और पीबीएम उनका ईलाज चल रहा था। बामनवाली पहुंचे उनके भाई हेतराम ने बताया कि बामनवाली से 3 किलोमीटर बीकानेर रोड पर चौधरी होटल वाले ने उन्हें चाय पानी पिला कर नाम वगैरह पूछे। तो मूलाराम केवल गांव का नाम बता पाएं। होटल मालिक ने ठुकरियासर एक ड्राइवर को फोन कर सूचना दी व परिजन उन्हें लेने के लिए बामनवाली दौड़ पड़े।