April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में धनेरू गांव की रोही में सुजानगढ़ चुनाव को साधने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा के बाद 7 मार्च को आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी निकटवर्ती सांडवा में किसान सभा का आयोजन कर रहें है। बीकानेर व चुरू के राजनीतिक हलको में सुजानगढ़ उपचुनाव में आरएलपी द्वारा कांग्रेस व भाजपा को टक्कर देने के लिए उम्मीदवार उतारे जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। जानकारों का कहना है कि कांग्रेस द्वारा मनोज मेघवाल के पक्ष में किए गए किसान सम्मेलन के बाद आरएलपी भी सुजानगढ़ उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को पूरे दारोमदार के साथ सभा से उतारें जाने की पूरी संभावनाएं है। सुजानगढ़ उपचुनाव में श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा चुनाव प्रभारी है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ के आरएलपी कार्यकर्ता भी पूरी तरह सक्रिय है और सभा में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से किसानों को जोड़ने के प्रयास कर रहें है। हालांकि इस किसान सम्मेलन में हनुमान बेनीवाल केन्द्र सरकार के नए कृषि कानूनों सहित राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों की बढ़ोतरी, किसानों के सभी कर्ज माफी को लेकर पूरजारे विरोध करेंगे। बता देवें कृषि बिलों के विरोध में हनुमान बेनीवाल ने केन्द्र सरकार का साथ छोड़ दिया है। सभा में श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर जिले से किसानों को जोड़ने की कवायद में रालोपा के नेता और कार्यकर्ता जुटें हुए है। बीकानेर जिलामंत्री सुरेंद्र सहू ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व किसान भाग लेने सांडवा किसान सभा में पहुंचेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!