श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ शहर की बनने वाली सरकार का भाग्य ईवीएम में बंद है और राजकीय विद्यालय में ईवीएम के स्ट्रांग रूम को सील लगाकर पैक कर दिया गया था। ईवीएम की रखवाली में बंदुकधारी खाकी तैनात है। यहां रखवाली कर रहें पुलिस के जवान लगातार रूम के बाहर गश्त कर रहें है और बाहर के दरवाजों पर भी ताले जड़ें हुए हैं। प्रवेश निषेध है और कोई आवाजाही स्ट्रांग रूम के आस पास नहीं है। स्ट्रांग रूम के बाहर बेरिकेट्स लगाए जा रहें है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। बता देवें दो स्ट्रांग रूम बनाएं गए है, पहला वार्ड एक से बीस का व दूसरा इक्कीस से चालीस के लिए है। बता देवें वोटों की गिनती 31 जनवरी रविवार को सुबह प्रारम्भ हो जायेगी और दोपहर तक सभी प्रत्याशियों की हार जीत तय हो जाएगी।