बेल्ट सर्विस में सलेक्ट युवाओं का ग्राम पंचायत ने किया सम्मान, जवानों ने जताया आभार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जनवरी 2025। ग्राम पंचायत मोमासर में हाल ही में बेल्ट सर्विस में सलेक्ट हुए युवाओं का सम्मान समारोह गुरूवार को आयोजित किया गया। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि गांव के युवा जो बीएसएफ, सीआईएसएफ, राजस्थान पुलिस, एयर फोर्स में सलेक्ट हुए है, ऐसे 10 नौजवानों का शॉल व साफा पहना कर सम्मानित किया गया। संचेती ने अपने उद्बोधन में युवाओं को देश सेवा के जज्बे से अपनी सेवाएं भारत माता के लिए देने की बात कही। संचेती ने कहा कि गांव के युवा इनसे प्रेरणा लेवें व कड़ी मेहनत के रास्ते अपने लक्ष्य को हासिल करें। इस दौरान बीएसएफ में सलेक्ट धर्मपाल बेरा पुत्र मानकचंद बेरा, बनवारीलाल पुत्र खेताराम, बजरंगलाल मोरवाल पुत्र श्रवण कुमार, सीआईएसएफ श्यामलाल बेरा पुत्र श्रवणराम, अमित शर्मा पुत्र रामावतार शर्मा, बाबूलाल प्रजापत पुत्र रामलाल, अनिल शर्मा पुत्र रामावतार शर्मा, जय शर्मा पुत्र सूरजन शर्मा, राजस्थान पुलिस में सलेक्ट हुए प्रभुराम पुत्र गोपीराम गोदारा, एयर फोर्स में रामप्रताप पुत्र मोटाराम गोदारा का सम्मान किया गया। गांव के बुजुर्गों ने युवाओं ने पर गर्व जताया व देशसेवा करने की बात कही। युवाओं ने सभी का आभार जताया। बाबूलाल गर्ग ने बताया कि सम्मान समारोह में गोपाल गोदारा, समेराराम प्रजापत, मुन्नीराम सारण, गौरीशंकर खटीक, भंवरलाल साहु, भागुराम प्रजापत, हरि चोटिया, मनफूल गोदारा, नानू नाई, आशाराम, सुखराम गोदारा सहित अनेक ग्रामीण व वरिष्ठ ग्रामीण शामिल हुए।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी युवाओं को शॉल व साफा पहना कर किया सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपसरपंच जुगराज संचेती सहित बुजुर्गों ने जताया गर्व।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं का किया सम्मान, दी देश सुरक्षा में निष्ठा के साथ सेवा देने की प्रेरणा।