





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मार्च 2021। कोरोना के नए स्ट्रेन के तेजी से फैलने व इसके गंभीर परिणामों को देखते हुए राज्य सरकार सख्त है और सख्त फैसले ले रही है। सीएम अशोक गहलोत लगातार चेतावनी देते हुए सावधानी बरतने की बात कह रहे है। ऐसे में गहलोत सरकार ने इस बार होली व शब-ए-बारात के आयोजनों पर रोक लगा दी है। 28 मार्च व 29 मार्च को सार्वजनिक मैदान, पार्क, बाजार, धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन पर पाबंदी रहेगी। बता देवें प्रदेश में बुधवार को 669 नए रोगी मिले, जबकि मंगलवार को 480 संक्रमित थे। यानी 24 घंटे में करीब 40 प्रतिशत मरीज बढ़ें। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रशासन को सख्ती से गाइडलाइन पालना करवाने को कहा है।