धरने को हल्के में ना लेवें सरकार, 27 को रेलवे फाटक पर होगा विरोध प्रदर्शन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2023। रेलवे ओवरब्रिज संघर्ष समिति के बैनर तले नागरिकों का धरना जारी है। आज पांचवे दिन धरने पर रखी गई सभा की अध्यक्षता पन्ना नाथ सिद्ध ने की। सिद्ध ने कहा कि सरकार 40 गांवो के हजारों ग्रामीणों सहित लूणकरणसर से सालासर तक यात्रा करने वाले सैंकड़ो नागरिकों के लिए ये रेल फाटक समस्या बन गया है। सरकार इसके समाधान में तत्परता दिखाए अन्यथा संघर्ष को गति दी जाएगी। भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ कर आमजन की इस समस्या को समझें। सरकार इस धरने को हल्के में ना लेवें और क्षेत्र के नागरिक इसके लिए संघर्ष को तैयार है। फाटक के लिए उग्र आंदोलन का मार्ग भी अपनाना पड़ा तो इसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। जाखड़ ने कहा कि 27 जनवरी को क्षेत्र के नागरिक व युवा बड़ी संख्या में रेलवे फाटक पर धरना स्थल पर पहुंचे व समाधान के लिए इस मांग को मजबूती देवें। संरक्षक श्याम सुंदर आर्य, संयोजक कन्हैयालाल सियाग, मेघाराम बाना, प्रभुराम बाना, श्रवण भाम्भू, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।