टिड्डियों के प्रकोप से मुक्ति के प्रभावी इंतजाम हो, शीघ्र मुआवजा घोषित करें सरकार। स्थानीय नेताओं की मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जून 2020। स्थानीय नेताओं ने राज्य सरकार को ज्ञापन भेज कर क्षेत्र में टिड्डियों द्वारा किए जा रहे व्यापक नुकसान का मुआवजा देने और टिड्डियों से मुक्ति के प्रभावी इंतजाम करने की मांग की है। विधायक गिरधारी लाल महिया ने केंद्र व राज्य सरकार के कृषि मंत्रियों को पत्र लिखे व श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ड्रोन सिस्टम उपलब्ध करवाने की मांग की है जिससे टिड्डियों को नियंत्रित किया जा सके। महिया ने कहा कि लगातार टिड्डियों के हमले से किसानों की फसलें चौपट हो रही है। टिड्डियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ऐसे में प्रभावी कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे किसानों को राहत मिल सके। महिया ने कहा कि क्षेत्र के किसान पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे है अब लगातार टिड्डियों के हमले से किसान स्वयं को असहाय महसूस कर रहा है।

कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कर टिड्डियों के बढ़ते प्रकोप में किये जा रहे इंतजाम नाकाफी बताते हुए प्रभावी कार्यवाही कर किसानों को राहत की बात की है। बाना ने कहा टिड्डियों ने क्षेत्र में भारी तबाही मचा रखी है और ड्रोन सिस्टम से इन्हें नियंत्रण में किया जाना चाहिए। बाना ने कहा कि कृषि विभाग की टीम पूरी रात छिड़काव करके भी 5 या 6 खेत में ही छिड़काव कर पाती है। उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। बाना ने कीटनाशक की क्वालिटी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि केऊ गांव में गुरुवार रात छिड़काव के बावजूद टिड्डियों पर बेअसर रहा और वे मरी ही नहीं। बाना ने सरकार से क्षेत्र के किसानों को हुए भारी नुकसान के लिए मुआवजा घोषित करने की भी मांग की है।