May 1, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 सितंबर 2021। क्षेत्र के गांव उदरासर में एक हफ्ते से लगातार बरसात बरस रहें बादलों ने संकट पैदा कर दिया है। यहां आधा दर्जन पुराने मकान ढह गए है तथा कई दीवारें गिरने की कगार पर खड़ी है। ग्रामीण ओमप्रकाश लुहार, केशराराम जाखड़, मामराज गोदारा, परमाराम पुत्र दुलाराम जाखड़, ठाकरदास, मेघदास के घरों में मकान ढहने से बड़ा नुकसान हुआ है। गरीब परिवार सुंदरलाल सांसी व उदाराम लुहार के आशियाने उजड़ गए है। गांव का प्राथमिक विद्यालय आगामी सोमवार से खुलने वाला है व आज इस विद्यालय के सभी कमरों में भारी मात्रा में पानी भर गया है।

दस्तावेज पानी में तैर रहें है और स्कूल की दीवारों में दरारें आ रही है जो नोनिहलो के लिए चिंताजनक स्थिति खड़ी कर रही है। सरपंच किशनाराम गोदारा अपनी टीम के साथ राहत कार्यों में जुटें है। पंप सेट लगवा कर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। गोदारा ने बताया कि उदरासर व धोलिया में पंप सेट लगवाए है परंतु प्रशासनिक सहायता की आवश्यकता है। ग्रामीणों घरों में घुसे पानी को निकालने में जुटें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के धतरवाल परिवार के दो बालक गांव की गली से ड्रम की नाव बना कर गली पार करवाते हुए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मिट्टी के कट्टे लगा कर पानी रोकने का प्रयास कर रहें है ग्रामीण बच्चे व बड़े सभी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर में क्षतिग्रस्त हुई सड़कें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण जहां थे वहीं फंस गए है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर में बाढ़ के हालात, ग्रामीणों को हुआ भारी नुकसान।( सभी फ़ोटो- दुलदास स्वामी)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के घरों में घुसा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदाराम लुहार के घर बरसात से हुआ भारी नुकसान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुंदरलाल सांसी के मकान को खासा नुकसान पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!