May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अगस्त 2021। उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ यहां जोश व उत्साह के साथ प्रशासन व गणमान्य नागरिकों ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई। ध्वजारोहण कार्यक्रम के अध्यक्ष कार्यवाहक उपखंड अधिकारी नायब तहसीलदार जयनारायण कुलेरी, मुख्य अतिथि पुलिस उपअधीक्षक दिनेश कुमार तथा प्रधानाचार्य आदुराम जाखड़ ने किया। सीओ दिनेश कुमार ने ध्वज को सलामी दी तथा आरएसी कम्पनी ने मार्चपास्ट किया। दिनेश कुमार ने नागरिकों को आजादी की हीरक जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना से सावधान रहने के लिए गाइडलाइन की पालना की अपील की।

पत्रकारों सहित वीरता का सम्मान, अन्य क्षेत्रों से हुए सम्मानित

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना प्रोटोकॉल में समारोह का आयोजन नहीं किया गया और क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मान किया गया। रिड़ी गांव के युवा शिवलाल नैण का सम्मान वीरता के लिए किया गया। बता देवें शिवलाल ने 6 अगस्त 2020 को नेशनल हाइवे पर एक फाइंनेस कर्मी से लूट कर भागे आरोपी को रोकने व आरोपी द्वारा पिस्तोल निकाल लेने पर चौसंगी के सहारे उससे भिड़ जाने के लिए ये वीरता सम्मान दिया गया है। क्षेत्र में कोरोना काल में जन जागरूकता में विशेष योगदान देने के लिए पत्रकार शुभकरण पारीक, कैलाश राजपुरोहित, विशाल स्वामी, संजय पारीक व कपिला स्वामी को सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त सूडसर प्रधानाचार्य शर्मिला स्वामी, तोलियासर प्रधानाचार्य गजानंद सेवग, धीरदेसर चोटियान प्रधानाचार्य विकास रुहिल, महिला एवं बाल विकास से महिला पर्यवेक्षक सरिता सिहाग, सूचना प्रद्योगिकी एवं संचार विभाग से सहायक प्रोग्रामर हनुमाना राम, ई-मित्र संचालक सुंदरलाल, सुशील सुथार, खण्ड स्वास्थ्य कार्यालय से ब्लॉक प्रोग्रामर राकेश कुमार थालोड़, नर्स ग्रेड सैकंड, प्रदीप पांडे, रिड़ी राउमावि सुपरवाइजर कुशला राम सहू, राउमावि धर्मास भवँरलाल बाना, राउमावि तोलियासर बीएलओ रामकुमार घायल, उपकोष कार्यालय कनिष्ठ लेखाकार रामकुमार माली, जेएनवीवीएनएल से मुकेश बाना, तहसील कार्यालय पटवारी चंद्रशेखर, जयप्रकाश मीणा, कांस्टेबल विजय कुमार, उपखंड कार्यालय से ओमप्रकाश सैन, पंचायतीराज विभाग से नोपनाथ सिद्ध, शहरी जल योजना से परमेश्वर स्वामी, नगरपालिका से विनोद कुमार मलघट, ललिता देवी मलघट, सार्वजनिक निर्माण विभाग से भंवरलाल, सामाजिक कार्यकर्ता कानाराम तर्ड को सम्मानित किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रिड़ी के युवक शिवलाल नैण को वीरता सम्मान दिया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पत्रकार शुभकरण पारीक को किया सम्मानित।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पत्रकार कैलाश पारीक को किया सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पत्रकार संजय पारीक का हुआ सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दैनिक भास्कर के विशाल स्वामी के प्रतिनिधि विमल नाई सम्मान लेते हुए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कपिला स्वामी की प्रतिनिधि याशिका प्रजापत।

 

न्यायाधीश ने ध्वजारोहण कर, पौधारोपण किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड न्यायालय परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में ध्वजारोहण कर उत्साह पूर्वक राष्ट्रगान का पाठ किया गया। सिंह ने नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा माननीय जिला विधिक प्राधिकरण बीकानेर के निर्देशानुसार ध्वजारोहण के बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बार संघ अध्यक्ष गोपीराम जानू सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहें। मीडिया प्रभारी एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि पौधे वितरित भी किए गए। बता देवें न्यायाधीश ने एनवीपी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान की प्ररेणा भी दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। न्यायिक मजिस्ट्रेट अमरजीत सिंह सहित अधिवक्ताओं ने ध्वजारोहण कर किया पौधारोपण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!