May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मई 2022। महिला शिक्षा के लिए क्षेत्र में एक ओर नया व ऐतिहासिक कदम गुरूवार को उठाया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास गुरुवार 12 मई को “सदु देवी पारख राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़” के रूप में होगा। जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र को इस नवनिर्माण की सौगात दी जाएगी। नेशनल हाइवे पर करणी हेरिटेज के पास स्थित भूमि पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया करेंगे तथा कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि होगें। शिलान्यास जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जतन पारख की माता श्रीमती राजू देवी पारख, धर्म पत्नी स्व. जीव राज पारख द्वारा किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ चेयरमैन मानमल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। समारोह में मंत्रीगणों के अलावा क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि व ब्रह्माकुमारी भाविका दीदी, समाजसेवी ओमप्रकाश राठी , कॉ. रामेश्वर लाल बाहेती सहित समाजसेवी जन एवं शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के अनेक नागरिक साक्षी बनेंगे। विधायक के निजी सहायक संदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ विधायक महिला शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहें है तथा कन्या महाविद्यालय का भवन निर्माण जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट के ट्रस्टी समाजसेवी जतनलाल पारख, कंचन देवी पारख, आनंद कुमार पारख द्वारा करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!