March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जनवरी 2023। एनएचआईए द्वारा हाइवे की जमीन खाली करवाने के चलाये का रहे अभियान में सबसे बडी चर्चा श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा उठाये गए सरकारी अतिक्रमण के मुद्दे की रही है। टाइम्स की खबर का ही असर रहा कि रविवार को प्रशासन ने सरकारी अतिक्रमण भी तोड़ने शुरू कर दिए है। सरकारी अतिक्रमण हटाने की शुरुआत सर्विस रोड पर बने हुए नगरपालिका के सुलभ कॉम्प्लेक्स से हुई है। विदित रहे कि घुमचक्कर पर चलाए जा रहे इस अभियान में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने अतिक्रमण की जद में आने वाले सरकारी निर्माण को छोड़ने व केवल आमजन के निर्माण को तोड़ने की आवाज उठाई थी। इस खबर से शहर भर में चर्चा का दौर चल पड़ा और प्रशासन ने संज्ञान लिया। आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पालिका द्वारा निर्मित सर्विस रोड के बीच में खड़ी सुलभ काम्प्लेक्स को धवस्त कर दिया गया है। मौके पर तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, गिरदावर सतवीर सिंह पचार, सिटी पटवारी शंकर जाखड़, नगरपालिका ईओ प्रदीप कुमार मीणा, हाइवे ऑथरिटी के हिमांशु कुमार सहित पुलिस दल मौजूद है। सोमवार को दिन में यहां से जयपुर जा रहें संभागीय आयुक्त नीरज के पवन भी कुछ मिनिट के लिए रूके व कार्रवाई को तेज करने के निर्देश दिए। वही दूसरी ओर सरकारी अतिक्रमण भी टूटते देख लोगों ने अपने व्यक्तिगत अतिक्रमण भी स्वतः हटाने में तेजी कर दी है। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid025EUxsomuaDYq1VSfeVKz3pJrGqZ59ysEBJLnuSVEUpyAq85Jq74A2JeWvnqMKPJbl&id=100050712167013&mibextid=Nif5oz

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुलभ कॉम्लेक्स हटाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रशासन व एनएचएआईए की टीम है मौके पर तैनात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!