श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ राजकीय महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य आभा ओझा ने राजीव गांधी के सहयोगात्मक व्यावर का किस्सा बताते हुए उनके सद्भाव व स्नेह पूर्ण व्यवहार की चर्चा की। ओझा ने कहा कि महाविद्यालयी शिक्षा में सद्भाव का विशेष स्थान है। विद्यार्थियों और सहयोगियों से सद्भाव पूर्ण व्यवहार ही आज के समय में किसी का किया जाने वाला सबसे बड़ा सहयोग है। ओझा ने सभी संकायों के समस्त सदस्यों को, कार्यालय कर्मियों को सद्भावना शपथ दिलवाई गई।