श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 अक्टूबर 2020। क्षेत्र के सैकड़ों बीएडधारी बेरोजगारों के लिए गहलोत सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है।
राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे लाखों विद्यार्थियों के लिए ये बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के वित्त विभाग के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगा दी है। राजस्थान सरकार पर इस भर्ती से 1717 करोड़ रुपए का प्रतिवर्ष भार बढ़ेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्रमोन्नत विद्यालय में 2489 पद सृजित किए है। वहीं सीएम ने 282 स्कूलों के प्रस्ताव पर भी हस्ताक्षर किए हैं और प्रधानाध्यापक के 104, वरिष्ठ अध्यापक के 1692 पद सृजित किए हैं।