May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अगस्त 2023। अपने विधायक कार्यकाल के दौरान श्रीडूंगरगढ़ में सर्वाधिक 33केवी जीएसएस स्थापित करवा कर विद्युत तंत्र को मजबुत बनाने वाले पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने गुरूवार को क्षेत्र के किसानों के साथ निगम चीफ कार्यालय पहुंच कर कमजोर हो चुके विद्युत तंत्र पर आक्रोश जताया। गोदारा ने किसानों को साथ लेकर गुरूवार को निगम मुख्य अभियंता भूपेन्द्र भारद्वाज, राजेन्द्रसिंह मीणा से मुलाकात की एवं बिजली संकट से हो रही समस्याओं के बारे में बताया। इस मौके पर जोधपुर कार्यालय में बैठे उच्चाधिकारियों से भी फोन पर वार्ता की गई एवं वार्ता के अनुसार ही मुख्य अभियंता ने किसानों की समस्याओं को एवं मांगों को दो-तीन दिनों में पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा भी मौजूद रहे एवं इससे पूर्व गुरूवार सुबह किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीडूंगरगढ़ में विधायक गोदारा के पास पहुंच कर अपनी समस्याएं बताई तो गोदारा सभी को साथ लेकर बीकानेर पहुंचें।

यह उठाई मांगें, बताई जरूरतें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अगस्त 2023। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने क्षेत्र के दुसारणा पीपासरिया द्वितीय पर, बींझासर प्रथम पर, सिंधू जीएसएस पर 3.15 एमवीए के ट्रांसफारमर स्थापित करने, राजेडू प्रथम, द्वितीय, बापेऊ प्रथम, लिखमीसर उत्तरादा, गुंसाईसर बड़ा के जीएसएस पर 3.15 एमवीए के स्थान पर 5 एमवीए का पावर ट्रांसफारमर स्थापित करने, बेरासर जीएसएस की क्षमता बढ़ाने, ऊपनी 132केवी जीएसएस से रामदेवरा, कल्याणसर के फीडर अलग अलग विभाजित करने, 132केवी जीएसएस बादनूं से 33केवी लिखमीसर फीड़र को विभाजित करने, 132 केवी मोमासर की क्षमता बढ़ाने एवं यहां से उदरासर 33 केवी फीड़र का कार्य शिघ्र शुरू करने, पहले से स्वीकृत भोजास, डेलवां में नए 33 केवी जीएसएस को शीघ्र बनवाने की मांगों को उठाया एवं विस्तार से इन सभी की जरूरतों के बारे में बताया। प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने बताया कि वार्ता के दौरान 220केवी जीएसएस श्रीडूंगरगढ़ से बीझांसर तक नई स्वीकृत 24 किलोमीटर की लाईन का सामान जारी कर दिए जाने एवं यह लाईन पूरी हो जाने के बाद गावं गुसांईसर बड़ा, डेलवा, मानकरासर, लोडेरा, बिंझासर को निर्बाध बिजली मिल सकने के लिए अधिकारियों का आभार भी जताया गया। वहीं वार्ता के दौरान गांव गुसांईसर बड़ा के 3.15 के एक पॉवर ट्रांसफार्मर की जगह पर 2 mva के दो ट्रांसफार्मरों को लगाने का प्रस्ताव आज ही उच्च अधिकारियों को भेजकर स्वीकृत करने के सहमति भी दी गई।

जलदाय विभाग की मांगें भी उठाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर पहुंचें पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने गुरूवार को जलदाय विभाग एक्सईएन से मुलाकात कर सिंधु, मोरखाना के लिये स्वीकृत 2 ट्यूबवैल और गांव बनिया के लिये स्वीकृत ट्यूबवैल के निर्माण कार्य को जल्द शुरु करने की मांग की। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक ने उठाए किसानों के मुद्दे, प्रधान प्रतिनिधि रहे साथ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचें बीकानेर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा दिखे सक्रिय, समस्याएं शिघ्रताशीघ्र समाधान करने की मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!