श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अगस्त 2020। बच्चों के लिए कोई गिफ्ट लेना हो या पार्टीवियर कपड़े खरीदने हो आप कस्बे के रानी बाजार में आज ही प्रारंभ हुए किड्स वर्ल्ड में जाएं। किड्स वर्ल्ड का उद्घाटन चांदरत्न शिव रत्न करवा ने फीता काट कर करते हुए बताया कि यहां बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस, पार्टी वियर कपड़ो की विशेष रेंज उपलब्ध है। अमित करवा ने बताया कि हमारे क्षेत्र से ब्रांडेड कपड़े लेने नागरिकों को बीकानेर जाना पड़ता है नागरिकों की सुविधा के लिए अब कस्बे में ही बच्चों के लिए ब्रांडेड कपड़े उपलब्ध हो सकेंगे। उद्घाटन समारोह में अमित करवा, विकास करवा, कमल करवा, मनोज गुसाईं, गज्जू सोनी, मोनू कोचर, रोहित सोमानी, रामकिशन दर्जी, संजय करनानी, नरेश गांधी, राजकुमार राठी, फुसराज करवा, सुभाष प्रजापत, पवन राठी , रामकिशन कलानी, नारायण कालानी ,धर्मचंद बिहनी, सुगनचंद बिहानी, भगवान प्रजापत उपस्थित रहें।