May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अक्टूबर 2022। गांव सेरूणा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की स्वीकृति शुक्रवार को राज्य सरकार ने जारी कर दी है जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट भरतसिंह राठौड़ का ग्रामीणों ने आभार जताया और राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला व विधायक गिरधारीलाल महिया का आभार प्रकट किया। जानकारी रहें राज्य सरकार ने 27 सितंबर को एक आदेश के द्वारा राज्य में दो स्कूलों को समन्वयन से मुक्त कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरूणा को इसी सत्र से प्रारंभ करने का आदेश दिया। इसमें एक अन्य विद्यालय सिरोही जिले के पिंडवाड़ा का है। राजकीय विद्यालय शेरूणा के स्टाफ ने भी बालिकाओं के लिए शिक्षा के द्वार गांव में ही खुलने पर सरपंच का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!