June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2024। बिना माँ बाप की लाडली अपने मामा के घर से 24 मई की रात गायब हो गई है। मामा ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीसर निवासी सोहनराम ने अपनी 20 वर्षीय भांजी की गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए बताया कि 24 मई की रात वे किसी रिश्तेदार के यहां गए थे और घर पहुंचे तो युवती घर से गायब थी। युवती अपने माता पिता की मौत के बाद मामा के घर ही रहती थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

error: Content is protected !!