बेसहारा गौवंश के बहते खून को रोकने के लिए उठने लगे है स्वर, मेघवाल ने उठाई आवाज, ईओ को निर्देश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितंबर 2020। क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों में खून बहाते बेजुबानों की जान बचाने के लिए आज पूर्व प्रधान रामलाल मेघवाल ने आवाज उठाई और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। और सड़कों पर आए दिन हो रहें हादसों में जान गंवाने वाले गौवंश को गौशालाओं में रखवाने की मांग की है। मेघवाल ने पत्र में कहा कि क्षेत्र में सरकार से अनुदानित गौशालाओं को बेसहारा गौवंश को रखने के निर्देश दिए जाएं। ज्ञापन देने के लिए भवानी सिंह राजपुरोहित, दीनदयाल मण्डल, ओमप्रकाश, पंकज प्रजापत भी पहुंचे और इन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं से क्षेत्र में जान माल के नुकसान की आशंकाएं बनी रहती है और मूक पशुओं को अपनी जान गवानी पड़ती है। इस पर प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिए। बता देवें उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने क्षेत्र की इस समस्या के समाधान के प्रयास प्रारंभ कर दिए है। चौधरी ने आज नगरपालिका ईओ को बुला कर भी आवारा गौवंश को ले जाने के लिए गौशाला संचालकों को पाबंद करने के निर्देश दिए है।