







श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 अगस्त 2020। हर वर्ष की भांति इस वर्ष कोरोना संकटकाल के चलते कस्बे के बिग्गा बास में स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर में मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। मंदिर के पूजारी हेमराज पालिवाल ने टाइम्स को सूचना देते हुए कहा कि 22 अगस्त को चतुर्थी का पूजन सभी भक्त उत्साहपूर्वक अपने घरों में ही करें और भक्तों से अपील है कि वे गणेश जी के दर्शन को या प्रसाद भोग लगाने मंदिर नहीं आवे। पालिवाल ने कहा कि मंदिर में कोरोना से शहर की सुरक्षा की प्राथनाओं के साथ गणेश पूजन आरती सम्पन्न करवाई जाएगी परन्तु सरकारी गाइड लाइन के अनुसार दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खुला नहीं रहेगा।