श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के पास ही स्थित पटवार घर में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ने की कार्यवाही के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई है। मौके पर तहसीलदार मनिराम खीचड़ सहित अन्य पटवारी भी पहुंच चुके है। एसीबी के अनिल शर्मा ने बताया कि गांव पूनरासर निवासी किसान राजूनाथ सिद्ध ने बीकानेर विशेष शाखा में हाजिर होकर अपनी शिकायत दी थी। जिसमें मां द्वारा की गई वसीयत का अंतकाल अपने नाम से करवाने के एवज में पटवारी द्वारा घूस मांगने का आरोप लगाया गया था। शिकायत की पुष्टी होने के बाद कार्यवाही को अंजाम दिया गया। किसान को केसीसी का लोन लेने के लिए जमीन का अंतकालनामा चढ़वाना था जिसके लिए वे पटवारी रामवतार से मिले। परिवादी किसान का 16 बीघा खेत पूनरासर की रोही में है और उनकी माता ने बख्शीशनामा के माध्यम से अपने बेटों के नाम कर दी थी लेकिन जमीन का बंटवारा कर बेटों के नाम से नहीं चढ़ाया गया था। इस काम के एवज में पटवारी रामवतार ने 15 हजार मांगे जिसमें पाँच हजार दबाव बना कर उसी समय ले लिये व अब ग्यारह हजार की मांग और की जिसमें परिवादी दस हजार की व्यवस्था कर पाया और राशि लेकर पटवारी के यहां गुरूवार सुबह पंहुचा। राशि देकर एसीबी टीम को इशारा किया और टीम ने रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार कर टीम ने रिश्वत की राशि उससे बरामद कर ली। आप भी देखें कार्यवाही के फोटो एवं वीडियो।
