May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अब काेराेना का प्रसार कुछ कम हाेने का अनुमान लगाया जा रहा है और टीकाकरण में तेजी लाई जा रही है। यहां पर 18 वर्ष से अधिक एवं 45 से कम आयुवर्ग के लाेगाें का टीकाकरण शुरू हाे गया है एवं दाे दिनाें तक केवल 200-200 युवाओं का ही टीकाकरण किया गया। परन्तु अब बुधवार सुबह से क्षेत्र में तीन जगहाें पर टीकाकरण शुरू हाे जाएगा। ब्लॉक सीएमएचओ डाक्टर संताेष आर्य ने बताया कि बुधवार सुबह से श्रीडूंगरगढ़ मुख्य चिकित्सालय, श्रीडूंगरगढ़ कालूबास चिकित्सालय एवं गांव माेमासर के चिकित्सालय में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग वाले युवाओं काे टीका लगाया जाएगा। तीन जगह टीके लगने से प्रतिदिन 600 युवा टीकाकरण का लाभ ले सकेंगे। लेकिन साथ ही एक विडम्बना यह भी है कि कुछ युवा जानकारी के अभाव में स्लॉट की बुकिंग करवा कर भी टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच पा रहे है। यहां पर साेमवार काे 31 और मंगलवार काे 13 जनें टीका लगवाने नहीं पहुंचें। निर्धारित 200 में से साेमवार काे 169 एवं मंगलवार काे 187 युवाओं ने अपना जीवन एवं क्षेत्र काे सुरक्षित बनवाने के लिए टीका लगवाया है। ऐसे में आवश्यकता यही है कि जाे टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच सके वहीं अपना स्लॉट बुक करवाएं। क्याेंकि बुकिंग के अभाव में अन्य लाेग टीकाकरण से वंचित रह जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!