श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया और पूरा अंचल रंग गुलाल से सराबोर नजर आया। गली मोहल्लों में अनेक आयोजन किए गए तथा कस्बे सहित अंचल के सभी गांवो में धूमधाम से होली मनाई गई है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, युवाओं, युवतियों, महिलाओं पुरूषों को होली का रंग चढ़ा और घर घर उमंग व उल्लास के साथ होली मनाई गई है। घर के मंदिर में इष्ट देवी देवताओं को गुलाल लगाने से रंगोत्सव का प्रारंभ कर युवाओं ने यार दोस्तों के साथ खूब होली खेली। मंगलवार को नागरिकों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए रामाश्यामा की। जिन घरों में शोक सभाएं थी उनके यहां जाकर भी जानकारों ने सांत्वना देते हुए रामाश्यामा की।


























[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]