ट्रेडिंग व्यापार के नाम पर की धोखाधड़ी, कस्बे के व्यापारी ने गवांए लाखों रुपए, पहुंचा थाने।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 फरवरी 2023। कस्बे के एक व्यापारी को चार जनों ने मिल कर झांसे में ले लिया एवं ट्रेडिंग के व्यापार में जोड़ कर तगड़ा मुनाफ़ा कमाने का लालच देते हुए 9.60 लाख रुपए की ठगी कर ली है। बाद में ठगी का अहसास होने पर व्यापारी ने पुलिस की शरण ली है एवं आरोपियों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में अपनी दुकान में व्यापार करने वाले वीरेंद्र के पास रूपादेवी स्कूल के पीछे किराए के मकान में रहने वाले सरदारशहर निवासी रेवंतमल का आना जाना था। आरोपी से दोस्ती होने पर आरोपी छह माह तक उसे झांसे में लेकर ट्रेडिंग के व्यापार में रुपए निवेश करवाने एवं तगड़ा लाभ दिलवाने का प्रलोभन देता रहा एवं सरदारशहर निवासी अपने साथी तुलछाराम व रतनगढ़ निवासी सुशील लुहार से मिलवाया। तीनों जनों ने उसे झांसे में लेने का प्रयास करते हुए रुपए इनवेस्ट करवाने का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया। इस पर रेवंतमल ने रुपयों की गारंटी ली एवं इस पर उसने आरोपी तरूण शर्मा के खाते में जुलाई 2022 में 5.50 लाख रुपए एवं बाद में सितम्बर 2022 में 5.50 लाख रुपए डलवा लिए। रिर्टन के नाम पर पीड़ित के पास केवल 1.40 लाख रुपए ही लौटाए। बाकी के रुपए वापस नहीं मिलने पर आरोपियों से पैसे लौटाने का तकाजा किया तो आरोपी मुकर गए एवं उसके साथ ठगी करने की बात कही। व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 120बी में मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं जांच हैडकांस्टेबल राकेश कुमार को सौंपी गई है।