जालबसर में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास, विधायक ने किया पूजन, सुचारू होगी बिजली आपूर्ति।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2025। क्षेत्र के गांव जालबसर में शुक्रवार को विधायक ताराचन्द सारस्वत ने 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। सारस्वत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की प्राथमिकता आमजन को बिजली, पानी ,शिक्षा, चिकित्सा सुलभ उपलब्ध करवाने की है और इसी क्रम में अनेकों योजनाएं क्रियान्वित हो रही है। श्रीडूंगरगढ़ में भी जालबसर के ग्रामीणो की लंबित मांग अब शीघ्र पूरी होगी जिससे ग्रामीणों को बिजली समस्याओं से निजात मिल सकेगी। सारस्वत ने कहा कि क्षेत्र में बिजली पानी की समस्याओं के समाधान के लिए पूरजोर प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीणों ने विधायक का फुलमालाओं के साथ स्वागत किया व साफा पहना कर सम्मान किया। समारोह पूर्वक जीएसएस का शिलान्यास किया गया। विधायक सहित ग्रामीणो ने पूजन में भाग लिया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि बेगराज लुखा ने विधायक का आभार जताया। इस दौरान रंजीतसिंह, रूपाराम धतरवाल, पूनाराम लुखा, धर्मपाल बांगवा, पुरखाराम धतरवाल, जोराराम धतरवाल, पिथाराम सारण तथा विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विष्णु मैथी, जेइएन आरपी मीना सहित अनेक अधिकारी व ग्रामीण शामिल हुए। विधायक सारस्वत के साथ मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, पार्षद जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, जगदीश पारीक, पंचायत समिति सदस्य भिंयानाथ सिद्ध, पुरखाराम, रूपाराम, रूपदास स्वामी, दिलीप पंचारिया, ओमप्रकाश नाई, मांगीलाल पंचारिया, प्रकाश पंचारिया आदि उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जालबसर में जिएसएस निर्माण के लिए किया शिलान्यास।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ने कहा राज्य सरकार आमजन की राहत के लिए कर रही है कार्य, क्षेत्र में बिजली पानी की समस्याओ का होगा शीघ्र समाधान।