श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 नवबंर 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अभी 1 बजे तक मतदान 38.17 प्रतिशत हुआ है। क्षेत्र भर में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह लोगों में नजर आ रहा है। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने अपने गांव ऊपनी में वोट दिया। गोदारा ने वोट देकर कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में हर एक वोट कीमती है और क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक अपना वोट जरूर देवें। ऊपनी में मतदान केन्द्र के बाहर माचे लगाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण चुनावी चर्चा का रसपान कर रहें है। गांव में उत्सव का माहौल है और उत्साह से गांव के युवा बुजुर्ग सभी इसमें भाग ले रहें है।