निजी स्कूल एकजुट हुए- किया कमेटी का गठन, बिना टीसी के प्रवेश लेने और शुल्क माफी की घोषणा नहीं करने पर सहमति।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2020। कस्बे के किसी निजी विद्यालय द्वारा बिना टीसी के प्रवेश नहीं लिया जाएगा व ऐसा करने वालों के खिलाफ संघठन कानूनी कार्यवाही भी करेगा। ये निर्णय आज स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ राजस्थान की बैठक में लिया गया। बैठक में कस्बे में किसी भी विद्यालय द्वारा फीस वसूली में राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार की जाएगी तथा फीस में कोई रियायत नहीं देने पर सहमति बनाई गई। कस्बे में एक निजी विद्यालय द्वारा लॉक डाउन में फीस माफ करने पर संघ ने रोष प्रकट किया। बैठक का आयोजन एजी मिशन स्कूल में सेसूमो स्कूल के चेयरमैन जगदीश मुंदडा व एजी मिशन स्कूल के चेयरमैन अब्दुल गफ्फार खोखर की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष कोडाराम भादू ने कहा कि कोरोना संकटकाल में स्कूलों को प्रांरम्भ किया जाना संभव नहीं है। क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग की सबसे बड़ी समस्या स्कूलों में ही आएगी। भादू ने कहा की बच्चों का स्वास्थ्य प्राथमिक व सर्वोपरि है और शिक्षा दूसरे नंबर पर तो राज्य सरकार से इस बारे में स्पष्ट गाइड लाइन जारी करने की मांग करेंगे। भादू ने कहा कि नए सर्वे से स्पष्ट है कि ऑनलाइन शिक्षा का बच्चों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा है। निजी स्कूल संचालकों ने बैठक में निर्णय लिया कि आगामी सत्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते स्कूल तभी खोले जाएंगे जब संगठन इसकी अपील करेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि कस्बे में स्कूल प्रवेश के समय निजी विद्यालय संचालक अभिभावकों के घर पर जाकर संपर्क नहीं करेंगे।

कस्बे में निजी शिक्षण संस्थान की कमेटी का गठन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सात सदस्य कमेटी का गठन भी बैठक में किया गया। जिसमें मनोज गुंसाई, कुम्भाराम घिंटाला, कांति प्रकाश, विजय राज सेवग, मनीष शर्मा, पूनम शर्मा व मनोज अग्रवाल को शामिल किया गया। बैठक का संचालन मनोज गुसाई ने किया। बैठक में विजय राज सेवग, कांति प्रकाश दर्जी, मनोज कुमार अग्रवाल, कुम्भाराम घिंटाला, जगदीश प्रसाद मुंदड़ा, मनीष शर्मा, प्रमोद सारस्वत, धीरज मटोरिया, रामनिवास धायल, विवेक उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद पालीवाल, राकेश व्यास, श्याम आचार्य, विनोद बेनीवाल, विजयराज पांड्या, पूनम शर्मा मदन लाल दर्जी, महेंद्र कुमार भांम्भू, नंदकिशोर आचार्य व संजय दुबे शामिल रहे। बैठक में आए सभी स्कूल संचालकों का एजी मिशन के चेयरमैन एजी खोकर ने आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निजी शिक्षण संस्थान एक जुट हुए, कमेटी का गठन भी किया।