श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 अप्रेल 2020। राजस्थान में कोरोना के बढते कदम रोकने में जुटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना पर मोबाइल एप जारी किया है। इस एप आरएसएमपी को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस एप में कोरोना से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध होगी व इसी एप के माध्यम से चिकित्सा सलाह भी मिल सकेगी। इसमें युजर को सरकार मेडिकल फैसिलिटी भी उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने इससे पुर्व सुबह भी नशा बेचते पाए जाने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को नहीं किसी सूरत में नही बख्शने की बात कह चुकें है।
बीकानेर में सभी 47 कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। कोरोना वायरस को लेकर जिले में अब लगातार राहत भरी खबरें सामने आ रही है। आज कोरोना की 47 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने की है। बता दें जिले में अब तक 37 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 31 पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके है।