श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 26 नवम्बर 2019। देश भर की नजरें महाराष्ट्र पर टिकी है। राजनीति में ये उठा पटक सभी राजनीतिक विश्लेषकों के लिए ही नहीं हमारे क्षेत्र में भी चर्चा का रुचिकर विषय बना हुआ है। भाजपाई व कांग्रेसी आपस में इस पर बहस करते नजर आ रहे है ।
महाराष्ट्र में चल रहे इस राजनीतिक घमासान पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला दे दिया है। कोर्ट ने कहा है कि 27 को फ्लोर टेस्ट में देवेंद्र फडणवीस को बहुमत परीक्षण देना होगा। गुप्त मतदान नहीं होगा और इस सारी प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। यह कार्यवाही कल बुधवार को शाम पांच बजे से पहले-पहले करनी होगी।