12वीं कला वर्ग में बेटियां अव्वल, जिले में प्रथम रैंक हमारे क्षेत्र में, सरकारी स्कूलों का शत प्रतिशत परिणाम रहा।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 22 जुलाई 2020। तहसील में बेटियों ने 12वीं कला वर्ग में श्रेष्ठ परिणाम देते हुए नाम रोशन करते हुए प्रथम तीन स्थानों पर अव्वल रही है। क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रही बालिका ने श्रीडूंगरगढ सहित पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गांव देराजसर में पूनियां पब्लिक सी.सै. स्कूल की बालिका सोनू भादू पुत्री केसराराम भादू ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार व स्कूल परिवार को गौरान्वित किया है। बालिका ने 500 में से 483 नम्बर हासिल कर 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ कला वर्ग में रेंक बनाई है। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड में द्वितीय स्थान पर लिखमीसर दिखणादा के स्वामी विवेकानंद विद्या आश्रम की बालिका सुशीला पुत्री रामचंद्र गोदारा ने 94.80 प्रतिशत नम्बरों के साथ प्राप्त किया है। तृतीय स्थान पर इसी विद्यालय की संतोष पुत्री तेजाराम सारण ने 92.40 प्रतिशत मार्क्स के साथ हासिल किया है। बालिकाओं सहित परिजनों व विद्यालय के प्रबंधकों को भी बधाईयां मिल रही है। विद्यालय स्टाफ ने बालिकाओं का सम्मान साफा पहना कर फूलमालाओं से किया गया। देराजसर और लिखमीसर दिखणादा के ग्रामीण भी उत्साह से सराबोर इस परीक्षा परिणाम की खुशियां मना रहे है।

सरकारी स्कूलों का भी शत प्रतिशत परिणाम रहा।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। तहसील के दो सरकारी विद्यालयों में कला वर्ग का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है। गांव उदरासर व गांव सुरजनसर के सरकारी विद्यालयों ने स्टाफ की मेहनत से गुणात्मक दृष्टि उत्तम परिणाम दिया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदरासर का 12वीं कक्षा का कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस विद्यालय के 12वीं कक्षा कला वर्ग में सभी विद्यार्थी प्रथम और द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए है। 100% परिणाम रहने पर ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य राजकुमार सोनी और उनके स्टाफ को शुभकामनाएं दी है। ग्रामीणों में व छात्रों में परिणाम को लेकर जबरदस्त उत्साह है। प्रधानाचार्य ने राजकुमार सोनी ने कहा कि 12वीं कक्षा में 24 विद्यार्थी थे जिनमें 16 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से व 8 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए है। सोनी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी हुई है। यहां टीचर्स क्वालीफाई होते है और ग्रामीणों से निवेदन है कि सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाये। ज्ञात रहे ग्रामीणों के सहयोग से जिलास्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन भी इस विद्यालय में गत वर्ष इतना भव्य किया गया की जिलास्तर पर आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा हुई थी।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजनसर का परीक्षा परिणाम भी सर्वश्रेष्ठ रहा है। इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें कुल 37 विद्यार्थियों में से 24 प्रथम श्रेणी से, 11 द्वितीय श्रेणी से तथा 2 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
वरिष्ठ अध्यापक राधा किशन काजला ने बताया कि छात्रा प्रभा शर्मा ने 91.40 प्रतिशत छात्रा हेमलता शर्मा ने 90 प्रतिशत तथा छात्र गौरीशंकर प्रजापत ने 81.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अन्नाराम ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम गुणात्मक दृष्टि से उपखण्ड में प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने विद्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समस्त विद्यालय स्टाफ को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी। ग्रामीणों ने भी प्रधानाचार्य सहित स्कूल स्टाफ को बधाई व आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देराजसर की बालिका सोनू भादू ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य राजकुमार सोनी के निर्देशन में शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर में प्रधानाचार्य अन्नाराम के निर्देशन में विद्यालय का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तहसील में तृतीय स्थान पर बालिका संतोष सारण रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 12वीं कला वर्ग में तहसील में द्वितीय स्थान सुशीला गोदारा ने हासिल किया।