October 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मार्च 2020। गांव मोमासर के भामाशाह कन्हैयालाल पटावरी ने अपने क्षेत्र के 1100 गरीब परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाई है। लॉकडाउन में कोई भूखा ना रहें इस प्रयास में पटावरी ने करीब 20 लाख रुपये का सहयोग दिया है। सरपंच सरिता देवी संचेती ने कन्हैयालाल को ऐसे समय में गांव की मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया। उपसरपंच जुगराज संचेती ने गांव में युवाओं की टीम बनाई है कोरोना वारियर्स जो घरों तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है। संचेती ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ग्रामीण घरों से नहीं निकले और हमारे गांव में कोरोना का प्रवेश हम रोक सकें। उन्होनें कहा कि किसी भी घर में राशन नहीं होने पर सूचित करें उन्हे तुरन्त युवाओं की टीम कोरोना वॉरियर्स द्वारा राशन पहुंचा दिया जाएगा। ज्ञात रहे कन्हैयालाल पटावरी को राजस्थान सरकार जून 2019 में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने के लिए 2018-19 भामाशाह पुरस्कार से भी सम्मानित कर चुकी है। मोमासर गांव में सेवा का माहौल बल रहा है गांव का दर्जी समाज और वार्ड पंचो द्वारा मिल कर 4000 मास्क तैयार कर पूरे गांव में जरूरतमंद को बांटे जा रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में भामाशाह कन्हैयालाल पटावरी ने 20 लाख रुपए के राशन सामग्री का वितरण गांव में गरीब परिवारों को करवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपसरपंच जुगराज संचेती सहित गांव में कोरोना वॉरियर्स की टीम ने घर घर राशन पहुंचाया।

ये प्रथम पहल है– विद्यालय भवन को क्वारेंटाइन हाऊस बनाने की पेशकश
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। हमारे क्षेत्र में बाहर से बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासियों के चलते कोरोना प्रवेश का खतरा बढ गया है। इसे देखतें हुए हमारे क्षेत्र में स्कूल भवन को क्वारेंटाइन् हाऊस में बदलने की प्रथम पेशकश प्रशासन से की गयी है। कोरोना से संघर्ष की यह प्रथम सकारात्मक पहल लिखमीसर दिखणादा के स्वामी विवेकानंद विद्या आश्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष रामरख कूकणा ने की है। कूकणा ने कोरोना संकट में जरूरत पड़ने पर विद्यालय भवन को क्वारेंटाइन हॉऊस बनाने की प्रशंसनीय पेशकश प्रशासन से की है। विद्यालय की प्रबंधन समिति ने 21 हजार पाँच सौ रूपए का राशन भी सेरूणा थानाधिकारी गुलामनबी को सौंप कर जरूरतमंद तक पहुंचाने की अपील की है। विद्यालय सचिव सहीराम कूकणा ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में जरूरी है कि जो बाहर से आ रहे है उन्हें अलग रखा जाएं और लोग घरों से बाहर नहीं निकले। उन्होनें कहा कहा कि हम प्रशासन की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा थानाधिकारी को स्कूल भवन क्वारेंटाइन हाऊस बनाने की पेशकश की।

बिग्गाबास रामसरा में युवाओं ने की सेवा की पहल
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। बिग्गाबास रामसरा के दो भाई रणधीर ओला और राकेश ओला ने युवाओं के लिए प्रेरणीय कार्य किया है। दोनों भाईयों ने बिग्गाबास रामसरा के दस परिवार व श्रीडूंगरगढ के बीस गरीब परिवारों को दस दस दिन का राशन दिलवाया। फौज से रिटायर्ड रणधीर ने कहा कि और भी युवा साथी इस हेतु आगे आ रहे है हम प्रयास कर रहें है कि लॉकडाउन में कोई भूखा ना सोए। ओला ने कहा कि देश के प्रति अपना फर्ज निभा रहें है। ओला ने अपील की है कि क्षेत्र के सभी युवा इस मुश्किल घड़ी में आपसी बैरभाव भूला कर देशहित में एकजुट होकर कोरोना से जंग जीतने की तैयारी में करें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास रामसरा के दो भाइयों ने 30 गरीब परिवारों को राशन पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!