May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक किशनाराम नाई को पुन: भाजपा में शामिल किए जाने के बाद जहां उनके सर्मथक जोश में है वहीं पार्टी द्वारा उनकी ज्वाईनिंग से पहले गत पांच सालों में पार्टी में सक्रिय रहे नाई के विरोधी माने जाने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं को भी विश्वास में लिया है। अंदरखाने से आ रही खबरों के अनुसार नाई की भाजपा में वापसी से पहले गत चुनावों के प्रत्याशी एवं पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत को भी जयपुर बुलाया गया था। सारस्वत तो जयपुर नहीं पहुंचें लेकिन उनके पुत्र राजेश सारस्वत ने प्रदेश कार्यालय में अपनी उपस्थिति दी। इस दौरान पार्टी के एक बड़े नेता ने उनसे अकेले में मंत्रणा की एवं उन्हें विश्वास में लिया। वहीं नाई को पार्टी द्वारा सदस्यता ग्रहण करवाने के बाद राजेश सारस्वत ने भी नाई का माल्यापर्ण कर उनका पार्टी में स्वागत किया। सारस्वत ने कहा कि भाजपा बड़ा परिवार एवं सभी के सामूहिक प्रयासों से पार्टी का विजयी झंडा आगामी विधानसभा चुनावों में लहराएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पार्टी द्वारा सदस्यता देने के बाद राजेश सारस्वत ने पहनाया पार्टी का दुप्पटा।

6 बजे होगा अभिनदंन, जूलूसपूर्वक पहुंचेगें फार्म हाऊस।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 सितम्बर 2023। किशनाराम नाई के भाजपा में घर वापसी के बाद उनके सर्मथकों में उत्साह है एवं जयपुर में प्रदेश स्तरीय नेताओं से मुलाकात के बाद नाई जयपुर से रवाना हो गए है। नाई के भाजपा में शामिल होकर शाम करीब 6 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर तहसील कार्यालय के सामने उनका अभिनंदन किया जाएगा। नाई के पौत्र एवं पूर्व पार्षद आशिष जाड़ीवाल ने बताया कि काफिले के साथ जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगें एवं जिला प्रवेश के साथ ही नाई का अभिनंदन शुरू होगा। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में पहुचंने पर शाम 6 बजे तहसील कार्यालय के सामने से उनका अभिनंदन जुलुस रवाना होगा। जिसमें उनके सर्मथक भाग लेगें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यकर्ताओं में जोश, हो रहा है जबरदस्त स्वागत।

राजपुरोहित रहे लगातार सक्रिय।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 सितम्बर 2023। किशनाराम नाई की भाजपा में वापसी के लिए उनके सर्मथक डॉ दिलिप सिंह राजपुरोहित लगातार सक्रिय रहे। पुरोहित ने अपने निजी संबधों के माध्यम से पार्टी के केन्द्रीय नेताओं तक लगातार फीडबैक पहुंचाया एवं श्रीडूंगरगढ़ में पार्टी को मजबूत करने के लिए नाई की वापसी की पैरवी की। लगातार हुए प्रयासों से आखिर रास्ता निकला एवं परिवर्तन यात्रा के बाद नाई को पार्टी में वापस ले लिया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पार्टी में वापसी के बाद नाई का अभिनंदन करते डॉ दिलिप सिंह।

डेढ़ दर्जन नेता हुए पार्टी में शामिल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुए कुनबा विस्तार कार्यक्रम में नाई सहित करीब डेढ़ दर्जन नेताओं ने भाजपा में प्रवेश किया है। इस कार्यक्रम में हरियाणा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बिरदचंद शर्मा, चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन अर्वाडी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा जैसे बड़े नाम एवं श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष सोहनलाल ओझा, मसूदा कांग्रेस प्रधान मीनू कंवर राठौड़, सैनी समाज के नेता छोटेलाल सैनी, ढोली समाज के काशीराम चौहान, जोधपुर के नारायण राम बेड़ा, मेघवाल समाज के राजीव मेघवाल सहित कई चर्चित चेहरे आज भाजपा के हुए है।
नाई आए, मेघवाल गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वसुंधरा राजे खेमे में माने जाने वाले किशनाराम नाई ने बुधवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तो वहीं राजे खेमे के ही बड़े नाम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के पार्टी से निंलबन के आदेश भी बुधवार सुबह ही निकाले गए है। नाई और मेघवाल दोनो बुजुर्ग है एवं दोनो अपने समय के अच्छे दोस्तों के रूप में जाने जाते रहे है। नाई के आने एवं मेघवाल के जाने के बाद कई चर्चाएं जोरों पर है एवं भाजपा में वसुंधरा गुट के प्रभावशाली होने की अटकलों पर फिर से विराम लग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!