श्रीडूंगरगढ़ मंडी में लगी आग, पहुंची दमकलें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ धान मंडी के परिसर में अचानक आग लग गई। आग से लपटें उठने लगी तो व्यापारियों ने दमकलों को फोन किए। दमकल से पानी का पाइप लेकर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहें है। बड़ी संख्या व्यापारी व मंडी श्रमिक मौके पर एकत्र हो गए है। गनीमत है कि आग से बड़ा नुकसान नहीं है व मंडी परिसर में उगे झाड़ झंकाड़ में आग लगी है। आग के कारण यहां उग रहा सुखा कचरा जलकर खाख हो गया है। आग संभवत किसी पटाखे से लगने का आशंका जताई जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की सभी नागरिकों से अपील है कि दीपावली के मौके पर पटाखे छोड़ते समय आस पास का भी ध्यान जरूर रखा जाए जिससे किसी का कोई नुकसान त्योहार के दिन ना हो जाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंडी परिसर में लगी आग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आग की लपटों से धुंए से भर गया मंडी परिसर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी व मंडी श्रमिक एकत्र हो गए है, व दमकल के पानी के पाईप से आग बुझाई जा रही है।