कैटरिंग का सामान भरे कमरे में लगी आग, पहुंची दमकलें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 नवबंर 2024। शांतिपूर्ण रही दीपावली के आज दूसरे दिन बिग्गा बास में एक कैटरिंग का सामान भरे कमरे में आग लग गई है। गणेश मंदिर के पास स्थित पेड़िवाल भवन के निकट जीतू सिंधी की कैटरिंग के सामान से भरे एक कमरे में आग लग गई। आग लगने के कारण के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आपणों गांव सेवा समिति व अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी टीम भी मौके पर पहुंच गई है। मौके पर दो दमकलें व पुलिस पहुंची तथा बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहें है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कमरे में व्यवसायिक गैस सिलेंडर भी रखें थे जिन्हें बाहर निकाला गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैंकड़ो की संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कमरे के भीरत से सिलेंडर निकाले गए व आग बुझाई जा रही है।