May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2022। धूम्रपान निषेध दिवस पर आज श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की मौजूदगी में चिकित्सा विभाग ने कार्रवाई करते हुए हजारों रूपए का जुर्माना वसूल किया वहीं पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के चालान काटते हुए जुर्माना वसूल किया। गांव धीरदेसर चोटियान में पुलिस ने ग्रामीणों की चौपाल लगाकर कानूनों के प्रति जागरूक किया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कांस्टेबल राजेश के साथ चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार व मदन मीणा ने 345 चालान काटे व 2955 रूपए जुर्माना वसूल किया। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले चार जनों से 800 रूपए का जुर्माना पुलिस ने वसूल किया व ऐसे युवकों को आगे से सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी गई है। गांव धीरदेसर चोटियान में हेड कांस्टेबल सेवाराम की अगुवाई में ग्राम पंचायत भवन में पुलिस-ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया। सेवाराम ने ग्रामीणों को गांव को अपराध मुक्त रखने की प्रेरणा देते हुए नशा मुक्ति, नारी उत्पीड़न सहित इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के लिए कानूनों की जानकारी दी। सेवाराम ने कहा कि ग्रामीणों को साइबर खतरों की जानकारी बहुत जरूरी है तथा कोई ग्रामीण अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव नहीं करने की बात भी समझाई। इस दौरान सेवाराम की टीम के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की समस्त खबरों के लिए आज ही जुड़े क्षेत्र के एकमात्र प्रामाणिक और विश्वसनीय समाचारों से जुड़े व अपडेट रहें समाचारों से। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हेड कांस्टेबल सेवाराम की अगुवाई में धीरदेसर चोटियांन में ग्रामीण पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में चिकित्सा विभाग व पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में 345 चालान काटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!