May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ में विद्या भारती प्रांगण में नवनिर्मित श्रीमती सावित्री देवी जुगलकिशोर मूंधड़ा बालिका छात्रावास का आज समारोह पूर्वक मूंधड़ा परिवार ने लोकार्पण किया। मनोज मूंधड़ा ने इसे सेवा में सहयोग बताते हुए सभी का आभार जताया व समिति के पदाधिकारियों ने भवन निर्माता सावित्री देवी मूंधड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 15 कमरों के भव्य बालिका छात्रावास के भवन के लोकार्पण में अजंता मूंधड़ा, मुकेश मूंधड़ा, मनीष मूंधड़ा का सम्मान किया गया। समारोह में हनुमान प्रसाद मूंधड़ा, सरोज देवी मूंधड़ा, शिवरतन मूंधड़ा, सरला पेड़ीवाल का भी समिति द्वारा अभिनंदन किया गया। सेवा भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री सरूपदान ने सेवा भारती का परिचय देते हुए कहा कि केशव बलिराम हेडगेवार की जन्म शती के अवसर पर सेवा भारती संस्था अस्तित्व में आई थी और तभी से निरंतर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देते हुए कार्य कर रही है। लोकार्पण समारोह का संचालन शिक्षक लक्ष्मीनारायण भादू ने किया और समिति जिलाध्यक्ष इन्द्रचंद तापड़िया ने सभी अतिथियों का आभार जताया। समारोह में सेसोमूं स्कूल के जगदीश मूंधड़ा तथा प्रिन्सिपल मनोज अग्रवाल, भीखमचंद तापड़िया, डाॅ नारायण बिहानी, श्रवणकुमार गुरनाणी, जगदीश स्वामी, तोलाराम जाखड़, आशाराम पारीक, ललित बाहेती, कुंभाराम घिंटाला, सुभाष आर्य, महेश माली, सहीराम जाट, भंवरलाल दूगड़, सुरेश भादानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!