


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2023। बैंड की धुनों पर श्याम बाबा के बजते भजन, कंधे पर बाबा का निशान धारण कर गीत गाती महिलाएं, जयकारों व पुष्पवर्षा से स्वागत करते शहरवासी, कार्यक्रम रहा राधिका सत्संग मंडली द्वारा आयोजित किए गए श्रीश्याम ध्वजा यात्रा का। कस्बे के गणेश मंदिर से रवाना होकर यह यात्रा बस स्टैण्ड, गांधीपार्क, तुलसी सेवा संस्थान, रानी बाजार, घास मंडी, भैंरूजी मंदिर होते हुए आडसर बास में स्थित श्याम दरबार में पहुंची। यहां श्रृद्धालूओं द्वारा बाबा के चूरमे, इत्र, मोर पंख व गुलाल भोग लगाया गया व अपने अपने निशान सर्मपित किए गए। मंडली की मिनाक्षी डागा ने बताया कि आयोजन में पायल डागा, मैना डागा, कांता डागा, शारदा डागा, माया नाई, निकिता सोमाणी आदि सक्रिय रही। व आयोजन में धूपड़ स्वर्णकार परिवार की महिलाएं, प्रेम सत्संग मंडली, माहेश्वरी महिला समिति, माहेश्वरी महिला मंडल, तेरापंथ महिला मंडल, प्रेमप्रकाश सत्संग मंडली से जुड़ी महिलाएं शामिल रही। इस दौरान श्याम बाबा की भव्य झांकी भी निकाली गई व आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था सहयोग संभाला। यात्रा में 14 निशान धारण किए गए व इतनी संख्या में एक साथ बाबा के निशान देख कस्बेवासी भी नतमस्तक रहे व रास्ते जम कर पुष्पवर्षा की।
